नीट यूजी कल, 10000 अभ्यर्थी होंगे शामिल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : देश भर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए 5 मई, रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होगी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए गोरखपुर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 10,000 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी। परीक्षा आयोजक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तय है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से बाकायदा जांच की जाएगी। परीक्षार्थी को सेंटर पर दोपहर 1:30 बजे से पहले आना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है। एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक कट जाएंगे। पेन परीक्षा हॉल में उपलब्ध कराया जाएगा।1720 नंबर की होगी परीक्षा : नीट में 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटे में सुलझाने होंगे। रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : देश भर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए 5 मई, रविवार को नीट (नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होगी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए गोरखपुर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 10,000 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी। परीक्षा आयोजक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तय है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से बाकायदा जांच की जाएगी। परीक्षार्थी को सेंटर पर दोपहर 1:30 बजे से पहले आना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है। एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक कट जाएंगे। पेन परीक्षा हॉल में उपलब्ध कराया जाएगा।1720 नंबर की होगी परीक्षा : नीट में 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटे में सुलझाने होंगे। रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे।शहर के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा1आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट्रल हंिदूू स्कूल, गुरु गोरक्षनाथ विद्यापीठ पीपीगंज, कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट गीडा, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 एयरफोर्स, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 एफसीआइ कैंपस, नवल्स नेशनल एकेडमी, राप्तीनगर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कजाकपुर, प्रिशा इंटरनेशनल स्कूल, मानीराम, रैंपस शाहपुर, आरपीएम ग्रीन सिटी,संस्कृति पब्लिक स्कूल, रानीडीहा, सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरजकुंड, सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग, सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल महादेव झारखंडी, उदया पब्लिक स्कूल, जेनिथ कान्वेंट स्कूल, नंदानगर।इन बातों का रखें ख्याल : 1’ आधी बाजू वाले कपड़े पहनें। पूरी बांह के कपड़ों पर रोक है। 1’ कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहनें। जूते नहीं पहन सकते। 1’ यदि कोई मुस्लिम धर्म की अभ्यर्थी बुरका और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। हालांकि इसके लिए आवेदक को डेढ़ घंटे पहले (12:30 बजे तक) केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि जांच कर ली जाए। 1’ अपने साथ फोटो युक्त प्रवेश पत्र और पासपोर्ट आकार की अपनी फोटो ले जाएं। 1’ घड़ी, कैमरा, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबर, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, ब्लूटुथ, लेदर बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग नहीं ले जा सकते। 1’ डायबिटीज के मरीज है तो वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकते हैं। ट्रांसपैरेंट बॉटल भी ले जाई जा सकती है।