माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर 10 स्कूलों की मान्यता समाप्त
जासं कौशांबी जिले के करीब एक दर्जन स्कूल सालों से बंद पड़े हैं। इन स्कूलों को लेकर अब शासन की ओर से सख्त कदम उठाया गया है। ऐसे स्कूल जिनकी छात्र संख्या शून्य चल रही थी। उनकी मान्यता समाप्त करने का फैसला किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को ऐसे ही स्कूलों की सूची भेजी गई है।...
जासं, कौशांबी : जिले के करीब एक दर्जन स्कूल सालों से बंद पड़े हैं। इन स्कूलों को लेकर अब शासन की ओर से सख्त कदम उठाया गया है। ऐसे स्कूल जिनकी छात्र संख्या शून्य चल रही थी। उनकी मान्यता समाप्त करने का फैसला किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को ऐसे ही स्कूलों की सूची भेजी गई है।
जिले के 10 स्कूल ऐसे हैं जिनकी दो साल से अधिक समय से छात्र संख्या शून्य चल रही थी। इन विद्यालयों की प्रगति को लेकर शासन को किसी प्रकार की रिपोर्ट भी नहीं मिल रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया शून्य सत्र वाले स्कूलों के संबंध में जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजी गई थी। इसी के आधार पर स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। इन स्कूलों की समाप्त हुई मान्यता