विद्यालय प्रबंधक से मांगी 10 लाख की रंगदारी
जागरा संवाददाता, गोरखपुर : झंगहा क्षेत्र के नई बाजार स्थित आक्सफोर्ड पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक जीउत बंधन कुशवाहा से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मोबाइल फोन पर रंगदारी के लिए भेजे गए संदेश में रुपये न देने पर उनकी हत्या की धमकी दी गई है। झंगहा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिस नंबर से रंगदारी के लिए संदेश भेजा गया था, उसकी काल डिटेल निकलवाकर पुलिस छानबीन में जुटी है।
विद्यालय प्रबंधक के मुताबिक 16 मई को मोबाइल फोन पर रंगदारी के लिए धमकी भरा संदेश आया था। इसके पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कई बार फोन भी आया था, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसी नंबर से उनके मोबाइल फोन पर संदेश आया, जिसे वे समझ नहीं पाए। उस संदेश में जितनी जल्दी हो सके 10 लाख रुपये का प्रबंध कर लेने की बात लिखी गई थी। बात समझ में न आने की वजह से इस संदेश पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। कुछ दिन बाद उसी नंबर से रंगदारी के लिए धमकी भरा संदेश भेजा गया। 16 मई को दोबारा धमकी भरा संदेश आने पर थाने पहुंचकर उन्होंने इस संबंध में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया।
2014 में रंगदारी न देने पर कर दी गई थी बेटे की हत्या : इससे पहले विद्यालय प्रबंधक से अगस्त 2014 में भी रंगदारी मांगी गई थी। उन्होंने मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता नहीं लिया। प्रबंधक ने भी मुकदमा दर्ज कराने के बाद बदमाशों से मिली धमकी पर ध्यान नहीं दिया। रंगदारी की रकम न मिलने पर बदमाशों ने 21 सितंबर 2014 को विद्यालय में घुसकर प्रबंधक के बेटे की हत्या कर दी थी।