स्कूलों का समय बदला, 12 बजे तक ही होगी पढ़ाई
लखीमपुर मौसम का पारा जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है धूप तेज होती जा रही है इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों का टाइम बदल दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने सीबीएसई आइसीएसई मदरसा बोर्ड के विद्यालयों को 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि डीएम के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या यूपी बोर्ड सीबीएसई आइसीएसई मदरसा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने का समय दोपहर 12 बजे तक ही सीमित कर दिया गया है।...
लखीमपुर : मौसम का पारा जैसे-जैसे चढ़ता जा रहा है, धूप तेज होती जा रही है, इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों का टाइम बदल दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा बोर्ड के विद्यालयों को 12 बजे के बाद बंद कर दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आरके जायसवाल ने बताया कि डीएम के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्या, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल खुलने का समय दोपहर 12 बजे तक ही सीमित कर दिया गया है। जिले भर में कोई भी विद्यालय 12 बजे के बाद तक नहीं खोला जाएगा। मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए ऐसा किया गया है। मालूम हो कि बुधवार को भी लोग तेज धूप से बेहाल रहे जब मौसम का पारा 44 डिग्री तक पहुंच तो लोग सड़क पर आते-जाते लोग भी छाया तलाशने लगे। अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री और न्यूनतम 29.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह आठ बजे से एक बजे के स्थान पर बदल कर सात बजे से 12 बजे तक कर दिया है।