123 शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन
गोंडा : बेसिक शिक्षा परिषद की 41556 शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोबारा मूल्यांकन के बाद नियुक्ति पाने वा...
गोंडा : बेसिक शिक्षा परिषद की 41556 शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोबारा मूल्यांकन के बाद नियुक्ति पाने वाले 123 शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। अध्यापकों से अभिलेख जमा करा लिए गए थे लेकिन, विभाग अब तक इनका सत्यापन नहीं करा सका है। ऐसे में नवनियुक्त शिक्षक वेतन के लिए भटक रहे हैं। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है। बीएसए से मुलाकात कर अध्यापकों को वेतन दिलाने की मांग की है।
बेसिक शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराता है। उसके बाद वेतन भुगतान किया जाता है। कई प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है। बावजूद इसके लिए जिम्मेदार दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जिससे अध्यापकों का वेतन फंसा हुआ है। दूसरे जिले के रहने वाले शिक्षकों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। सभी सामग्री बाजार से खरीदते हैं। ऐसे महीना पूरा होते ही बकाया चुकाना होता है लेकिन, वेतन न मिलने पर घर से रुपये मंगाकर उधार चुकाना पड़ रहा है। कार्यालय स्तर पर अभिलेखों के सत्यापन संबंधी विवरण सार्वजनिक नहीं किया जाता है। जिससे वह बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होते हैं। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मिलकर नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान कराने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री विजय नारायण पांडेय, इंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार गुप्त व विनय प्रकाश त्रिपाठी शामिल रहे।
बोले जिम्मेदार
शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है। जिनके अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है, उनके वेतन भुगतान को लेकर कार्रवाई चल रही है। सूची कार्यालय में चस्पा करवा रहे हैं।
मनिराम सिंह, बीएसए