दिव्यांग मतदाताओं की मदद करेंगे 1518 वालंटियर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: 19 मई को जिले में होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए जिले में चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1518 वालंटियर लगाए गए हैं। वालंटियर के रूप में चिन्हित एनसीसी, एनएसएस व स्काउट-गाइड के युवा उन्हें मतदान केंद्र पर पहुंचाने तथा मतदान कराने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिले में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए वहीं कार्ययोजना बनाकर वालंटियरों की जिम्मेदारी भी तय करते हुए उन्हें पूरे मनोयोग से सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। सदर विधानसभा में सर्वाधिक 329, सिसवा विधानसभा में 323, नौतनवा विधानसभा में 318, पनियरा विधानसभा में 290 तथा फरेंदा विधानसभा में 258 वालंटियरों को तैनात करते हुए कहा गया है कि वे बूथ पर पहुंचने वाले दिव्यांग व अशक्त मतदाताओं को बूथ पर पहुंचाने तथा मतदान प्रक्रिया में प्रतिभाग कराने में सहयोग करेंगे। तैनात वालंटियर भी अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी से पूरा करने को लेकर तत्पर हैं।
बूथों की व्यवस्था में भी होंगे मददगार: नोडल : स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में लगाए गए सभी 1518 वालंटियर बूथों की व्यवस्था में भी मददगार होंगे। वह निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव में अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे।