जौनपुर : 15240 मतदान कार्मिक होंगे प्रशिक्षित
जौनपुर : लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि एक पखवारे से भी कम बचे ही। 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए तैयारी अंतिम दौर में है। पोलिग पार्टियां बना ली गई हैं। दूसरे चरण के दो मई से होने वाले प्रशिक्षण में 15240 कार्मिकों को टीडी इंटर कालेज के कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी को तिथिवार पत्र भेजा गया है।
टीडी कालेज में दो से सात मई तक मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण चलेगा। सात मई को प्रथम पाली में ही प्रशिक्षण समाप्त हो जाएगा। यह 27 कक्षों में चलेगा। एक कक्ष में अब 13 पार्टी अर्थात 52 मतदान कार्मिक को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें विशेषज्ञों ने प्रोजेक्टर व इवीएम के माध्यम से कार्मिकों को जानकारी दी जाएगी। मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 21 कक्षों में दिया गया था। यह प्रशिक्षण दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे व दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगा। 351 पोलिग पार्टी एक पाली में व दो पाली में 702 पार्टियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण के लिए पोलिग पार्टियां निर्धारित हो गई है। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय का चयन हो गया है।
द्वितीय रैंडमाइजेशन में कुल 3810 पोलिग पार्टियां बनी है। इसमें दस फीसद अधिक मतदान कार्मिक शामिल किए गए है। इसके लिए सबको पत्र भेजा जा चुका है। अनुपस्थित रहने पर इन मतदान कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक दयाराम ने कहा कि मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो से सात मई तक चलेगा। इसके लिए सभी को पत्र भेजा जा चुका है। पोलिग पार्टियां बना ली गई हैं, उसी हिसाब से सबको जानकारी दी जाएगी। पूर्व में केवल पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया था, अब मतदान अधिकारी द्वितीय, तृतीय को भी ट्रेनिग दी जाएगी।