19 मई को मतदान के लिए.. हैं तैयार हम
जासं, गोरखपुर : सात हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर न केवल ‘रेडी टू वोट’ का संदेश दिया बल्कि 19 मई को वोट देने के लिए अभिभावकों को मतदान केंद्र तक भेजने की शपथ भी ली। जिला प्रशासन की तरफ से रीजनल स्टेडियम में आयोजित मतदाता जागरूकता में स्कूली छात्र-छात्रओं ने बैंड की धुन पर भी प्रस्तुत किए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत जिला प्रशासन ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता का अनूठा अभियान चलाया। जनपद में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए स्कूली बच्चों के जरिए मतदान का संदेश दिया गया। रीजनल स्टेडियम में कार्मल गल्र्स इंटर कॉलेज, एडी गल्र्स इंटर कॉलेज, आरपीएम, पिलर्स, एमजी इंटर कालेज आदि स्कूलों के सात हजार से अधिक बच्चों ने ‘गोरखपुर रेडी टू वोट 19 मई 2019’ की आकृति पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। इसके पहले एनसीसी और स्काउट के कैडेट ने बैंड की धुन पर माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने बच्चों के साथ मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों समेत हजारों लोगों को एक साथ 19 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि वोटिंग के दिन वह न केवल अपने अभिभावकों को वोट देने के लिए भेजेंगे बल्कि आसपास के लोगों से भी मतदान की अपील करेंगे। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने सभी बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि सभी बच्चों की जिम्मेदारी है कि जिला प्रशासन का यह संदेश वह अपने घर तक पहुंचाएं। 19 मई को अपने अभिभावकों को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर भेजें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार, सरनीत कौर ब्रोका, तहसीलदार डा. संजीव दीक्षित, बीएसए भूपेंद्र सिंह, डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, उच्च शिक्षा अधिकारी एके मिश्र, खेल अधिकारी एके पांडेय, स्टेडियम के कोच, कानूनगो, लेखपाल व अमीन आदि उपस्थित रहे।