20 तक पोर्टल पर दर्ज करें यू-डायस संबंधी विवरण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: यू-डायस प्रपत्र में दर्ज विवरण को 20 मई तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से आनलाइन किया जाना है। विद्यालयों के जिम्मेदार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र पर अपनी सूचना अ¨वलब भरते हुए उसे आनलाइन फीड कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह बातें गुरुवार को सदर ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित यू-डायस विषयक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने कही। 1 उन्होंने कहा कि सूचनाओं को भरते समय पूरी सावधानी बरती जाए। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कहा कि आंकड़ा संग्रह प्रपत्र में विद्यालय से जुड़े सभी वांछित ब्यौरों को दर्ज किया जाए। प्रशिक्षक अश्विनी गुप्ता ने कहा कि प्रपत्र में विद्यालय की स्थिति, मैदान, बाउंड्रीवाल, शौचालय, विद्यालय की स्थिति, बिजली, जल व्यवस्था, शिक्षक व शिक्षामित्र का विवरण, विद्यालय प्रबंध समिति के खाते का विवरण उपलब्ध कराया जाए। प्रपत्र में आउट आफ स्कूल छात्रों की सुविधा, उनको प्राप्त सुविधा एवं उपचारात्मक शिक्षा व्यवस्था के प्रयास को भी दर्शाया जाए। में अखिलेश पाठक, श्रीनिवास गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस दौरान हेसामुद्दीन, विपिन बिहारी मिश्र, शैलेषचंद्र शर्मा, प्रीति निरंजन, निमिषा सिंह, रणंजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, किमिका अस्थाना, विमल तिवारी, किरन त्रिपाठी, गीता राजपूत, कैरोलीन, शिखा श्रीवास्तव, राबिया खातून, सुनील गौतम, दिवाकर सिंह, शकील, महेंद्र वर्मा, राजेश धारिया आदि मौजूद रहे।सदर बीआरसी में को संबोधित करते ट्रेनर’जागरण’>>यू-डायस प्रपत्र में सावधानी से सूचना भरें शिक्षक 1’>>विद्यालय से जुड़े सारे विवरण होंगे आनलाइन