गिराये जाएंगे जिले के 209 जर्जर विद्यालय
जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद के 209 जर्जर अवस्था वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को गिराने के...
जागरण संवाददाता, इटावा : जनपद के 209 जर्जर अवस्था वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों को गिराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग को मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं। ये विद्यालय ऐसे हैं कि जिनका कई वर्षों से कोई उपयोग नहीं हो रहा था। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ को भेजी थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग इन्हें गिराने के लिए सर्वे करेगा, इसकी सम्पत्ति का मूल्यांकन किया जाएगा, उसके बाद नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रक्रिया में लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ अवर अभियंता आरईएस को भी शामिल किया गया है। डीसी निर्माण राम कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि जनपद के 209 विद्यालयों की सूची लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई है। इनमें 63 विद्यालय ऐसे हैं जो कंडम हो चुके हैं। बाकी विद्यालय ऐसे हैं जिनमें एक कमरे या दो कमरे क्षतिग्रस्त हालत में हैं। इन सभी को गिराने के आदेश दिए जाएंगे। हालांकि जिन विद्यालयों में एक या दो कमरे क्षतिग्रस्त हालत में हैं वहां पर पढ़ाई का कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है। पढ़ाई किसी न किसी अन्य भवन पर कराई जा रही है। इस कार्रवाई के पूरी होने के बाद नए भवनों के बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा और शासन से धन की मांग की जाएगी।