जनपद के 21 स्कूलों में छात्रों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
शासन की ओर से जनपद सातों ब्लाकों में स्थित तीन-तीन स्कूलों को आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए शासन से प्रति विद्यालय 23....
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शासन की ओर से जनपद सातों ब्लॉकों में स्थित तीन-तीन स्कूलों को आधुनिक शिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इसके लिए शासन से प्रति विद्यालय 23.80 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में सोमवार को चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को यूनीसेफ की टीम ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान स्वच्छता और सुविधाओं के बूते स्कूलों में छात्र ठहराव बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
विकास भवन सभागार में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूलों में छात्रों के लिए शिक्षण सुविधाओं के अलावा खेलने और शौचालय आदि की सुविधाओं के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि विद्यालयों में शौचालय की समुचित व्यवस्था न होने के कारण कई बच्चे जाने-अनजाने स्कूलों से भागने लगते हैं। साथ ही जब स्कूल में सीखने, पढ़ने और खेलने आदि की सुविधाएं मिलेंगी तो छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ना तय है। मंगलवार को यूनीसेफ की टीम संबंधित विद्यालयों में जाकर स्थलीय निरीक्षण भी करेगी। ब्लॉकवार इन प्राथमिक स्कूलों को किया गया चयनित
नवाबगंज : सिरमौरा बांगर, नया नगला व इजौर
बढ़पुर : कन्या मसेनी, नूरपुर व नगला जखा
कायमगंज : कादरदादपुर सराय, कायमगंज गिर्द व अताईपुर कोहना
कमालगंज : मिर्जा नगला, सरवर आलमपुर व देवरान गढि़या
मोहम्मदाबाद : सकवाई, खिमसेपुर व पट्टी खुर्द
राजेपुर : कुसमापुर, गांधी द्वितीय व गौटिया
शमसाबाद : बेला सराय गजा, मुरैठी व परतापुर कलां