47 प्रधानाचार्यो को कारण बताओ नोटिस
जिले के 24 विद्यालयों में मिड डे मील का खाना निर्धारित मानकों का न होने तथा 23 विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर प्रधानाचार्यों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 29 अप्रैल को डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने जिले के 433 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें खामियां मिलने पर यह कार्यवाही की गई।...
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिले के 24 विद्यालयों में मिड डे मील का खाना निर्धारित मानकों का न होने तथा 23 विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम होने पर प्रधानाचार्यों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 29 अप्रैल को डीएम के निर्देश पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने जिले के 433 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इसमें खामियां मिलने पर यह कार्यवाही की गई।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं व शैक्षिक गुणवत्ता का जिला स्तरीय टास्कफोर्स ने निरीक्षण किया था। जिसमें 10 प्राथमिक विद्यालयों तथा 13 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण में छात्र-छात्राओं की कुल संख्या के सापेक्ष 25 प्रतिशत से कम की उपस्थिति पाई गई थी। वहीं दूसरी ओर 15 प्राथमिक तथा नौ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील का खाना निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं था। जिलाधिकारी रितु महेश्वरी ने बताया कि इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।