प्राथमिक विद्यालय नयनसर सहित माडल बनेंगे जिले के 24 परिषदीय विद्यालय
शिक्षा में सुधार की दिशा में बेहतर खबर है। जिले के कुल 24 परिषदीय विद्यालयों को माडल बनाया जाएगा। माडल बनने वाले विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। मंशा है कि विद्यालय को कांवेंट की तर्ज पर बना दिया जाए जिससे आमजन अपने बचों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा दिला सकें।...
महराजगंज: शिक्षा में सुधार की दिशा में बेहतर खबर है। जिले के कुल 24 परिषदीय विद्यालयों को माडल बनाया जाएगा। माडल बनने वाले विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। मंशा है कि विद्यालय को कांवेंट की तर्ज पर बना दिया जाए जिससे आमजन अपने बच्चों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा दिला सकें। शासन की मंशा है कि प्रत्येक ब्लाक में हिदी व अंग्रेजी माध्यम के एक-एक परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को माडल बनाया जाए। मंशा है कि माडल विद्यालय में बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाई जाए। इसके साथ ही विद्यालय में खेलकूद, पथप्रकाश, पेयजल, तकनीकी शिक्षा व सुरक्षा के ²ष्टिगत भी प्रभावी कदम उठाया जाए। विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनवाने, अग्निशमन यंत्र स्थापित कराने के साथ-साथ अन्य प्रयास भी किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ऐसे विद्यालयों से की सूची मांगी है , जो माडल बनने योग्य हों। सूची मिलने के उपरांत विभागीय जिम्मेदार उसका सत्यापन करेंगे तथा उसके बाद उसे माडल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले में 24 विद्यालयों को माडल बनाना है। इनमें 12 हिदी व 12 अंग्रेजी माध्यम के होंगे। विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी