25 शिक्षकों ने गृह जनपद जाने की जताई इच्छा
अनुसार इन शिक्षकों को शनिवार सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। जिले के 51 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है इनमें जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती है। महज...
हरदोई : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, जो शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में चुनौती बना हुआ है। शासन स्तर से गृहजनपद स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद जिले भर के 25 शिक्षकों ने गृह जनपद जाने के ऑनलाइन आवेदन किया है। डीआइओएस के अनुसार इन शिक्षकों को शनिवार सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
जिले के 51 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है, इनमें जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती है। महज 85 शिक्षक कार्यरत है, जिससे शिक्षा व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि गैरजनपद स्थानांतरण के लिए शासन स्तर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत 25 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। साक्षात्कार के दौरान इन शिक्षकों को ऑनलाइन किए गए आवेदन की छायाप्रति व अभिलेख उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों की कमी के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत जनपद को भी कुछ शिक्षक मिल सकते है, जिससे शिक्षकों की कमी पूरा होना मुश्किल है।