28 बूथों पर कूलर की व्यवस्था करेंगे शिक्षक
जास, महराजगंज: 19 मई को अंतिम चरण में जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भीषण गर्मी से मतदाताओं को निजात दिलाने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने 28 बूथों पर कूलर लगवाने की व्यवस्था की है। कूलर लग जाने से मतदाताओं को अत्यंत राहत मिलेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धनेवा-धनेई के तीन बूथों पर कूलर लगवाया जाएगा। इसी प्रकार लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय एकसड़वा के तीन बूथ, बृजमनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विश्रमपुर के एक बूथ, नौतनवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नौतनवा के दो बूथ पर कूलर लगाने की व्यवस्था की गई है।