3131 स्कूलों में 3.44 लाख लोगों ने ली मतदान की प्रतिज्ञा
जिले भर के स्कूलों में चला मतदाता जागरूकता अभियान...
बस्ती : मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार को जिले भर के स्कूलों में चलाया गया। इस दौरान सुबह दस बजे दो आयु वर्ग के लोगों को मतदान के लिए एक साथ शपथ दिलाई गई। 18 वर्ष से कम उम्र वाले छात्रों को मतदान के प्रति जागरूकता करने और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग मतदान करने के लिए संकल्प लिए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने जीजीआइसी में किया। उन्होंने 1000 लोगों को शपथ दिलाई। इसमें शिक्षक, छात्र, अभिभावक शामिल रहे। जिले भर में 3131 स्कूल-कालेजों में शपथ दिलाई गई। इसमें तीन लाख 44 हजार 181 लोग शामिल हुए। डीएम ने कहा, यह प्रतिज्ञा तभी पूरी होगी, जब प्रत्येक मतदाता 12 मई को मतदान करेगा। बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से मतदान के अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने मेगा शपथ कार्यक्रम और संकल्प पत्र अभियान में शामिल लोगों की सराहना की। निर्वाचन कार्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए 300 से अधिक अधिकारियों को नोडल बनाया गया था। सभी जगहों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। 6 हजार से अधिक फोटोग्राफ और 2 हजार से अधिक वीडियो प्राप्त हो चुके हैं। बीएसए अरुण कुमार ने बताया 1901 प्राथमिक और 840 जूनियर स्कूलों में 165485 लोगों ने मतदान की प्रतिज्ञा ली है। डीआइओएस बृजभूषण मौर्य के अनुसार माध्यमिक 371, महाविद्यालय 41 और 5 व्यवसायिक स्कूलों में 178696 लोगों ने शपथ ली। श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज में डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह यादव, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने शपथ दिलाई। विदेश्वरी प्रसाद साहेब राम मेमोरियल स्कूल नरियांव में प्रधानाचार्य भक्ति नारायण श्रीवास्तव ने संकल्प दिलाया। शहर के महिला पीजी कालेज में प्राचार्य डा. सीमा सिंह, डा. रघुवर पांडेय, डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव, डा. सुधा त्रिपाठी, डा. बीना सिंह मौजूद ने शपथ दिलाई। एपीएन पीजी कालेज में प्राचार्य डा. असलम सिद्दीकी, सूर्य प्रताप सिंह विशाल आर्य कन्या इंटर कालेज में डीएसओ रमन मिश्र, बेगम खैर में डीडीओ नीरज श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य निलोफर उस्मानी ने मतदान का संकल्प दिलाया। राजकीय महाविद्यालय रुधौली में प्राचार्य डा. राजेश कुमार शर्मा ने शपथ दिलाई। स्वीप प्रभारी डा. शैलजा, जगदीश प्रसाद, अजय कुमार मौजूद रहे। कुदरहा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघऊपुर में ग्राम प्रधान राम शंकर ने संकल्प दिलाया।