3464 स्कूलों की यूडायस प्लस पर नहीं की गई डाटा इंट्री
गोंडा : यूडायस प्लस पर स्कूलों की स्थिति, नामांकन आदि डाटा फीड करना था। बीईओ व नोडल अफसरों को जिम्मे...
गोंडा : यूडायस प्लस पर स्कूलों की स्थिति, नामांकन आदि डाटा फीड करना था। बीईओ व नोडल अफसरों को जिम्मेदारी दी गई थी। 5017 विद्यालयों की डाटा फीडिग होनी थी लेकिन, नगर समेत 17 शिक्षा क्षेत्रों में अब तक 3464 स्कूलों की इंट्री नहीं कराई जा सकी है। जबकि इसी आधार पर जिले के लिए शिक्षा बजट का निर्धारण किया जाना है। बावजूद इसके जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीएसए ने 28 मई तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय, परिषदीय, ऐडेड व मान्यता प्राप्त सहित अन्य सभी तरह के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों व विद्यालय से जुड़े अन्य विवरण डाटा कैप्चर फार्मेट पर एकत्र कर डाटा फीडिग करनी थी। इसमें नामांकन के साथ ही स्कूल की अन्य जानकारियां जैसे मुख्य भवन की स्थिति, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, साफ-सफाई व अन्य गतिविधियों को अपडेट करना था। 15 मई तक समय निश्चित किया गया था लेकिन, कार्य पूर्ण नहीं कराया गया। इसका असर बजट निर्धारण में पड़ेगा।
ये है हाल
ब्लॉक इतने स्कूलों की डाटा इंट्री नहीं
मनकापुर 61
बेलसर 207
हलधरमऊ 62
बभनजोत 82
वजीरगंज 123
परसपुर 355
तरबगंज 194
छपिया 196
कटराबाजार 202
नवाबगंज 174
गोंडा नगर 138
कर्नलगंज नगर 19
नवाबगंज नगर 15
इटियाथोक 259
मुजेहना 228
कर्नलगंज 240
झंझरी 378
पंडरीकृपाल 174
रुपईडीह 357
कार्य में नहीं ली जा रही दिलचस्पी
बीईओ को यूडायस प्लस के विषय में पूरी जानकारी दी गई थी। साथ ही समय निर्धारित कर अवगत करा दिया गया था। बावजूद इसके काम नहीं हुआ। बीएसए ने इसकी घोर निदा की है। एक बार फिर समय दिया गया है। 28 मई तक कार्य न पूर्ण होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
- जगदीश गुप्त, इंचार्ज एएमआइएस