यूपी में आज होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
सचिव एसके वैश्य ने बताया कि तैयारी पूरी है. जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो छोटी या साफ नहीं है, उन्हें दो फोटो लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ लाना जरूरी है.
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को होगी. इसके अलावा देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(क्लैट)-2019 का आयोजन भी आज होगा. जानकारी के मुताबिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर के 931 केंद्रों पर 4,36,715 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं राजधानी में अभ्यर्थियों की संख्या 17,453 है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य के मुताबिक दो पाली में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी.
सचिव एसके वैश्य ने बताया कि तैयारी पूरी है. जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो छोटी या साफ नहीं है, उन्हें दो फोटो लाना अनिवार्य है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ लाना जरूरी है. परीक्षा के बाद अभ्यर्थी ओएमआर शीट की तीसरी कार्बन कॉपी और बुकलेट ले जा सकेंगे. बता दें किसंयुक्त प्रवेश परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक होगी. वहीं मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलकुलेटर सहित सभी डिवाइस प्रतिबंधित होंगे.
ब्लैक पेन, एडमिट कार्ड, दो फोटोग्राफ, एक पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन कार्ड आदि) अनिवार्य रूप से ले जाएं. इसी कड़ी में क्लैट के लिए राजधानी लखनऊ में तीन विश्वविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें डॉ.राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय और बाबा साहेब डॉ.भीमराव आम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. तीन केंद्रों पर 4,300 अभ्यर्थी शामिल होंगे.