चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित 55 शिक्षा कर्मियों को नोटिस
Pजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 55 शिक्षा कर्मियों को नोटिस दी गई है।...
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 55 शिक्षा कर्मियों को नोटिस दी गई है। अनुपस्थित सभी कर्मियों को एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले निचलौल ब्लाक के गड़ौरा, बढ़या व मिश्रौलिया, फरेंदा ब्लाक के फरेंदा खुर्द, बृजमनगंज ब्लाक के हाताबेला हरैया व बेलौही, सदर ब्लाक के सोनरा व बागापार, लक्ष्मीपुर ब्लाक के रामनगर, अड्डा बाजार, बकेनिया व बेलवा खुर्द, धानी ब्लाक के कानापार, महदेवा व बैसार, सिसवा ब्लाक के करमही, बीजापार, बरवां द्वारिका व गोपाला, घुघली ब्लाक के रामपुर बलडीहा, मिर्जापुर पकड़ी व भिटौली, नौतनवा ब्लाक के हरपुर, महुअवा व सिरसिया, पनियरा ब्लाक के रूदलापुर तथा परतावल ब्लाक के कतरारी, श्यामदेउरवा, बसहिया बुजुर्ग व बेलवा बुजुर्ग के संकुल प्रभारी को नोटिस भेजी गई है। इसी प्रकार नौतनवा, घुघली, पनियरा, फरेंदा के एक-एक, सदर के दो तथा निचलौल के तीन सह समन्वयक, लक्ष्मीपुर के दो डीआरपी(डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स परसन) व विभिन्न ब्लाकों के 14 बीआरपी (ब्लाक रिसोर्स परसन) को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न उपलब्ध कराने वाले कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
--------------
ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं जिम्मेदार: बीएसए
डायट में आयोजित प्रशिक्षण में बीएसए जगदीश शुक्ला ने शिक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि वे ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएं। प्रारंभिक दौर में इस प्रशिक्षण को बेहतर परिणाम सामने आया है। सभी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान दिनेश मिश्रा, सभी ब्लाकों के वरिष्ठ सह समन्वयक आदि मौजूद रहे।