पनियरा विकास खण्ड के सभी बेसिक, परिषदीय, माध्यमिक, राजकीय, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालयों तथा मदरसों के एक-एक अध्यापकों व संकुल प्रभारियों को दिनांक 6-7 मई 2019 को दो चरणों में विद्यालय सम्बन्धित प्रपत्र आन लाइन यू-डायस प्लस के माध्यम से भरने की जानकारी प्रशिक्षक वरेश कुमार व के के मौर्या ने दिया। विद्यालय से संबंधित 11 बिन्दुओं को डाटा कलेक्शन फार्मेट पर भरने की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक जानकारी, विद्यालय उपकरण, परीक्षा व बच्चों से सम्बन्धित जानकारी कैसे भरना है इसकी जानकारी अब शिक्षक स्वयं भरेगा। कम्प्यूटर आपरेटर दीपक सिंह व अरविंद अग्रहरी ने कम्प्यूटर पर फार्मेट को भरने की विधि बताई। ब्लाक समन्वयक रामसुंदर गुप्ता व बनारसी यादव ने यू-डायस की आवश्यकता व अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। बनारसी प्रसाद यादव ने बताया कि 276 विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण में रामसमुझ मौर्या, राजेश यादव, रामसमुझ जायसवाल, प्रमोद पटेल, रामेश्वर मौर्या, विजय लक्ष्मी सिंह, नीरज मौर्या, संतोष सिंह, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, अम्बेडकर मल्ल, नाजमा, बबीता वर्मा, भाग्यलक्ष्मी, सीमा सिंह, आलोक सेंगर, नितिन, अरविंद सिंह, संजय मिश्रा, धर्मेन्द्र पाल आदि मौजूद रहे।
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
-
PM POSHAN, MDM, BASIC SHIKSHA : पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजना साप्ताहिक
आहार तालिका (नवीन मेन्यू) करें डॉउनलोड
*अब मूंगफली की गजक-बाजरा की खिचड़ी भी ख...