नए 94 अंग्रेजी स्कूलों को नहीं मिले गुरुजी
जागरण संवाददाता फतेहपुर आम जनमानस के बीच अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के प्रति बढ़ते हुए झु...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आम जनमानस के बीच अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के प्रति बढ़ते हुए झुकाव को देखते हुए शासन ने परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है। चालू सत्र में शासन ने जिले के 94 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन अंग्रेजी माध्यम से किया है। शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती के लिए आवेदन विभाग में डंप पड़े हुए हैं लेकिन अभी तक तैनाती तक नहीं हो पाई है।
अप्रैल माह से नया शिक्षा सत्र चालू हो गया है लेकिन जिले के नवीन चयनित स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाएं अभी तक नहीं भेजे गए हैं। ऐसी दशा में इन चयनित स्कूलों में हिदी माध्यम की पढ़ाई लिखाई हो रही है। जुलाई माह में अगर विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित हो जाते हैं तो बच्चों को तीन माह की अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का नुकसान होगा। बीते सालों में चयनित स्कूलों की संख्या को मिलाकर 160 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम का प्लान बनाया गया है। 20 फरवरी तक आवेदन मांगे जाने के बाद यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार विभाग नहीं करा पाया है। हालात यह है कि शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान घूम रहे हैं और विभाग सही तस्वीर भी नहीं बता पा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों को भेजने की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण आगे नहीं बढ़ पाई है। अब जून माह में लिखित एवं मौखिक परीक्षा कराई जाएगी और सफल दावेदारों को विद्यालयों में भेजा जाएगा। 94 अंग्रेजी स्कूलों के सापेक्ष 700 से ऊपर आवेदन आए हैं।