बीएसए के निरीक्षण में चार स्कूल मिले बंद, वेतन बाधित
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने मंगलवार को फरेंदा व लक्ष्मीपुर ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में चार स्कूल में ताला लटकता मिला, जिस पर बीएसए ने विद्यालयों में तैनात व अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय बाधित कर दिया है। बेहतर कार्य पर बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा के शिक्षकों की सराहना भी की है। फरेंदा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महुअवा-महुई, बरगदवा, ताल्ही व कैथवलिया सर्वजीत में पहुंचने पर बीएसए ने पाया कि विद्यालय बंद है, उन्होंने चारों विद्यालयों पर तैनात सभी शिक्षकों का वेतन व मानदेय बाधित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय फरेंदा सर्वजीत में प्रभारी प्रधानाध्यापक शीतल चिकित्सकीय अवकाश पर मिलीं तथा अंबिका यादव मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में अरविद कुमार उपस्थित रहे तथा पूनम व सुरेंद्र ठाकुर बिना किसी प्रार्थनापत्र के अनुपस्थित मिले, जिस पर उनका वेतन रोका गया। प्राथमिक विद्यालय मनिकौरा में सभी उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय लेहड़ा खास में प्रधानाध्यापक कुंवर साहब यादव उपस्थित मिले तथा शिक्षामित्र प्रेमनरायण के अनुपस्थित मिलने पर उनका मानदेय बाधित किया गया। पूर्व मा. वि. लेहड़ा खास में सभी उपस्थित मिले। लक्ष्मीपुर ब्लाक के पूर्व मा.वि. समरधीरा में प्रधानाध्यापक संयोगी अवकाश पर तथा सारे शिक्षक मौजूद मिले। शिक्षण व्यवस्था बेहतर मिलने पर बीएसए ने उनकी सराहना की। कस्तूरबा गांधी विद्यालय लक्ष्मीपुर में दो फुलटाइम टीचर आकस्मिक अवकाश पर थे तथा अन्य सारे शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे। प्रा.वि. काशीराम महदेवा में प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित तथा शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, जिस पर मानदेय बाधित किया गया। पूर्व.मा. वि. काशीराम महदेवा में प्रधानाध्यापक उपस्थित थे तथा कार्य व्यवहार ठीक न मिलने पर अनुचार का वेतन बाधित किया गया। प्रा.वि. हरैया रघुवीर में सब कुछ ठीक मिला। प्रा.वि. हथियागढ़ में शिक्षामित्र सीमा बिना प्रार्थना पत्र के अवकाश पर मिली, जिसका एक दिन का मानदेय बाधित किया गया।