माकपोल से परखी गई ईवीएम की सत्यता
महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपैट में संबंधित बूथों के लिए कैंडिडेट, सेटिग, बैलेट यूनिट, में मतपत्र लगाने एवं सिलिग कार्य का कलेक्ट्रेट में एसडीएम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष 10 बूथों की ईवीएम में माकपोल कर इसकी की सत्यता परखी। खबर के मुताबिक कड़ी सुरक्षा घेरे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फरेंदा के ईवीएम, वीवीपैट व सिलिग का कार्य कक्षा संख्या 32, नौतनवा विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 40 अपर जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट, सिसवा विस क्षेत्र का कार्य सामूहिक बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि-एक, महराजगंज विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 18 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी तथा पनियरा विस क्षेत्र का कार्य कोषागार पेंशनर्स कक्ष के समक्ष पांचवे दिन भी जारी रहा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पांच फीसद ईवीएम में एक-एक हजार वोट डालकर इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल आज 10 बूथों के ईवीएम से माकपोल कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच फीसद ईवीएम का माकपोल कराया जाएगा