प्रेक्षक और डीएम की मौजूदगी में हुई मतों की स्क्रूटनी
महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान में प्रत्येक बूथ पर पड़े मतों के मिलान के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट में स्क्रूटनी कराई गई। प्रेक्षक अरूण कुमार सेन, जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की मौजूदगी में प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के सामने सूची का मिलान किया गया। इससे संतुष्ट होने के बाद प्रशासन ने जिले के किसी भी बूथ पर पुन: मतदान आवश्यक न होने की रिपोर्ट आयोग को भेजी है।
रविवार को मतदान के बाद सभी पीठासीन अधिकारियों ने चुनाव सामग्री के साथ बूथों पर पड़े मतों का विवरण संबंधित रिटर्निंग आफिसर को सौंपा। सोमवार को प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के साथ बैठककर समीक्षा की। इस दौरान प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। टीपीबीएस के माध्यम से प्रेषित पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए नियुक्त किए गए सुपरवाइजर, मतगणना सहायक का प्रशिक्षण 21 मई को एनआइसी महराजगंज में 11 बजे से होगी। जबकि वीवीपैट एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए नियुक्त किए गए सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण इसी दिन सायं पांच बजे से जिला पंचायत सभागार में होगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी।