दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस
लंबे समय से गैरहाजिर रहने वाली दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिया जारी किया गया है।...
बदायूं : स्कूल से बिना सूचना के लगातार गैरहाजिर चल रहीं विकास क्षेत्र अंबियापुर की दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गया है। बीईओ से साठगांठ कर शिक्षिकाओं ने अवकाश का उपभोग किया। नियमों को दरकिनार करके शिक्षिकाओं को अवकाश देने वाले बीईओ के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 13 मई को प्राथमिक विद्यालय सीतापुर का निरीक्षण किया था। शिक्षिका नीलम अग्रवाल अप्रैल 2017 से 26 दिसंबर 2018 तक नौ महीने बिना सूचना के अवकाश पर मिलीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बीएसए को शिक्षिका के अनुपस्थित रहने की सूचना कूटरचित तरीके से छुपाकर शिक्षिका को 27 दिसंबर 2018 को कार्यभार ग्रहण करा दिया। बीईओ ने नियमों को दरकिनार करके अनुपस्थित तिथियों का शिक्षिका पंजिका में स्पष्ट अंकन नहीं किया और इस अवधि का वेतन भुगतान भी करा दिया। इसी तिथि को प्राथमिक विद्यालय बडनोमी का निरीक्षण किया। शिक्षिका प्रज्ञा वाष्र्णेय 15 नवंबर 2017 से 5 मार्च 2018 तक नियम विरूद्ध अवैतनिक अवकाश पर रहीं। बीईओ ने शिक्षिका से साठगांठ करके नियमों के विपरीत बिना स्वीकृत अवकाश के 6 मार्च 2018 को कार्यभार ग्रहण करा दिया। अगले दिन एनपीआरसी ने शिक्षिका के अनुपस्थित रहने की आख्या दी। शिक्षिका के एक महीने का चिकित्सा अवकाश का उपभोग करने के बाद भी सेवा पंजिका में टंकण नहीं की गई। शिक्षिका आगे भी अनुपस्थित व बाल्य अवकाश पर रहीं। आगे भी साठगांठ कर प्राथमिक विद्यालय बन्नीघाट में नियम विरूद्ध संबद्धीकरण करा लिया। वहां के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार ने भी प्रार्थना पत्र देकर शिक्षिका के लगातार गैरहाजिर रहने की जानकारी दी। दोनों शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस देकर सात दिन में बीईओ की आख्या सहित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में दोनों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी। वर्जन..
शिक्षण कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बीईओ से साठगांठ करके शिक्षिकाओं ने अवकाश लिया। सेवा पंजिका में भी उल्लेख नहीं है। दोनों शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का अंतिम नोटिस दिया गया है। साथ ही बीईओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- रामपाल सिंह राजपूत, बीएसए