भदोही :
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को दौड़े शिक्षक
लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो लोगों को प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को परिषदीय स्कूलों के गुरुजनों ने दौड़ लगाकर व अन्य खेलों के जरिए मतदान का संदेश दिया।...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, लोगों को प्रेरित करने के लिए हरसंभव प्रयास हो रहा है। बुधवार को परिषदीय स्कूलों के गुरुजनों ने दौड़ लगाकर मतदान का संदेश दिया।
जिला स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग सौ मीटर दौड़ में अरबिद यादव, दो सौ में प्यारेलाल, 400 मीटर दौड़ में विश्वनाथ यादव प्रथम रहे। अनुदेशक वर्ग दो व चार सौ मीटर दौड़ में विशेश्वर को पहला स्थान मिला. शिक्षिका वर्ग 50 मीटर में ममता सिंह अव्वल रहीं। डिस्कस थ्रो शिक्षक में सूर्यकांत मौर्य, गोला थ्रो में मनोज उपाध्याय डिस्कस थ्रो शिक्षका वर्ग में ममता सिंह प्रथम रहीं। क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुदेशक संघ विजेता व शिक्षक संघ उपजेता रहा। सीडीओ हरिशंकर सिंह ने परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। सभी शिक्षकों को खुद मतदान के साथ औरों को भी प्रेरित करने को कहा। खेल अधिकारी धर्मवीर सिंह, बीएसए अमित कुमार ने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। इस मौके पर सभाजीत सिंह, योगेंद्र बहादुर, योगिता हेमकर, प्रेमलता, चंदकांत पटवा, प्रभात यादव आदि थे।