सारे कार्य छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो
जागरण संवाददाता ,निचलौल ,महराजगंज : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सबया स्थित शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज व मिठौरा क्षेत्र के ध्रुवनारायण महिला महाविद्यालय हरिहरपुर के छात्रों ने मतदान हेतु जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान छात्रों ने बीच-बीच में नारा लगाते हुए पहले मतदान करो, फिर जलपान करो । सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ।लोकतंत्र की यह पहचान शत प्रतिशत हो मतदान । सिंदुरिया के हरिहरपुर से निकली जागरूकता रैली सिंदुरिया चौराहा व अकटहवा टोला तो सबया में गांव के उत्तर टोला,मध्य टोला, अहिरौली, और रामगढ़वा होते हुए नौका टोला के ग्रामवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। फुलमनहा संवाददाता के अनुसार पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कालेज बरगाहपुर लेहड़ा के छात्र- छात्रओं द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यालय परिसर से निकली रैली आस-पास के गांवों में भ्रमण कर ग्रामीणों का मतदान के प्रति जागरूक किया। बचगंगपुर, दुबौलिया, लेहड़ा स्टेशन सहित अन्य गांवों में जा कर लोगों से अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अकबाल अहमद, रामनरायन यादव, कैलाश यादव, रामललित मौर्य, रमेश यादव सहित बड़ी संख्या छात्र-छात्रएं मौजूद रहे।सारे कार्य छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो