शिक्षा निदेशक का प्रशंसा पत्र मिला बीएसए को
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शैक्षिक सत्र 2018-19 में शिक्षा कायाकल्प के तहत ग्रेटेड लर्निंग कार्यक्रम (डीआरपी) के सफल क्रियान्वयन व कुशल नेतृत्व पर निदेशक बेसिक शिक्षा डा. सवेंद्र विक्रम सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को प्रशंसा पत्र भेजा है। डीआरपी में प्रदेश में जनपद को पांचवां स्थान मिला है। द के परिषदीय विद्यालयों में 40 दिन तक ग्रेटेड लर्निंग का कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान भाषा व गणित पर जनपद के 2266 प्राथमिक विद्यालयों पर कार्य किया गया। प्रत्येक विद्यालय से दो अध्यापकों का चयन किया गया था। कुल 4512 शिक्षकों को पहले ट्रेनिग दी गई। इसके बाद इन्हें चालीस दिन तक बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए दिया गया। इसमें बेसलाइन, मिड लाइन व अंतिम लाइन की जांच की गई। डीआरपी की टीम ने प्रदेश स्तर पर ग्रेडिग बनाई। जांच में हरदोई को पहला, फिरोजाबाद को दूसरा, अलीगढ़ का तीसरा, फतेहपुर को चौथा व आजमगढ़ को पांचवां स्थान मिला था।