पहले डाक मतों की होगी गणना: प्रेक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा निर्वाचन 2019 में ईटीपीबीएस के माध्यम से प्रेषित पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक अरूण प्रसाद सेन की उपस्थित में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। सामान्य प्रेक्षक अरूण प्रसाद सेन ने कहा कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी सुबह सात बजे अपने-अपने टेबल पर उपस्थित रहेंगे, क्योंकि मतगणना प्रारंभ होते ही सबसे पहले डाक मतपत्रों की ही गिनती शुरू होगी। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने प्रशिक्षण ले रहे गणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों को भली भांति समझ लें। पीडी राजकरन पाल ने मतगणना के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधान सभा में पांच वीवीपैट का सत्यापन भी किया जाएगा। मतगणना की रिपोर्ट तैयार कराने हेतु संबंधित प्रोफार्मा को दिखाया तथा उसमें भरे जाने वाले सूचना के बारे में बताया। इस दौरान मतगणना कार्मिकों को फोटोयुक्त परिचय पत्र भी उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन अग्रवाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजकरन पाल, डीसी मनरेगा उपेंद्र प्रसाद पाल, डीसीएनआरएलएम र¨वद्र वीर यादव, सहित मतगणना में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।