लापरवाही पर दो शिक्षक निलंबित
संवाद सहयोगी, हाथरस : लापरवाही व अनियमितता के मामले में सिकंदराराऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टोली औ...
संवाद सहयोगी, हाथरस : लापरवाही व अनियमितता के मामले में सिकंदराराऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय टोली और भिसी मिर्जापुर में तैनात इंचार्ज हेडमास्टरों को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
बुधवार को बीएसए ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके हकीकत देखी थी। प्राथमिक विद्यालय नौर्था ईशोपुर के इंचार्ज हेडमास्टर अखिलेश कुमार पर प्राथमिक विद्यालय टोली का भी वित्तीय चार्ज है। विद्यालय में कंपोजिट धनराशि से रंगाई-पुताई एवं मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया। स्वच्छता संबंधी कोई भी सामग्री क्रय नहीं की गई। विद्यार्थी फटे हुए टाट-पट्टी पर बैठे मिले। अतिरिक्त कक्षा कक्ष की खिड़की व फर्श टूटा मिला। विद्यालय का नाम भी गेट पर अंकित नहीं था। बीएसए के सवालों का जबाव भी विद्यार्थी नहीं दे पाए।
वहीं प्राथमिक विद्यालय भिसी मिर्जापुर में प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद मिला। 132 के सापेक्ष एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था। रंगाई-पुताई एवं मरम्मत नहीं करवाई गई। विद्यालय की पासबुक भी बीएसए को उपलब्ध नहीं कराई। यहां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी व्यवस्था ठीक नहीं मिलीं। हेड मास्टर पृथ्वीपाल को चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय दहगवां में शिक्षामित्र विजेंद्र और मंजू कुमारी के अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहगवां में सहायक अध्यापक अजय कुमार मौजूद मिले, जबकि प्रधानाध्यापक धमेंद्र कुमार रजिस्टर में हाजिरी लगाने के बाद भी अनुपस्थित थे। अग्रिम आदेशों तक प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया।