पुस्तकों, स्पोर्ट्स सामानों के खरीद की जांच करेगी टीम
बेसिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अनुदान के तहत पुस्तकों और स्पोटर्स सामानों की खरीद परिषदीय स्कूलों में की गई। खरीद के दौरान घटिया स्पोटर्स सामान की शिकायत मिलने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने गंभीरता से लिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए परिषदीय स्कूलों में पुस्तकों व स्पोटर्स सामानों की जांच के लिए जिला समन्वयकों की टीम का गठन किया है। टीम को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बेसिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालय अनुदान के तहत पुस्तकों और स्पोर्ट्स सामानों की खरीद परिषदीय स्कूलों में की गई। खरीद के दौरान घटिया स्पोर्ट्स सामान की शिकायत मिलने पर विभाग ने गंभीरता से लिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए परिषदीय स्कूलों में पुस्तकों व स्पोर्ट्स सामानों की जांच के लिए जिला समन्वयकों की टीम का गठन किया गया है। टीम को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
जांच टीम में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रमेश कुमार राय को मझवां व कोन, सामुदायिक सहभागिता चंद्रशेखर आजाद को नरायनपुर व पहाड़ी, समेकित शिक्षा व विशेष प्रशिक्षण केशराज सिंह को राजगढ़, मड़िहान व लालगंज ब्लाक के स्कूलों की जांच मिली है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिला समन्वयक निर्माण व प्रशिक्षण अजय कुमार श्रीवास्तव को हलिया, जमालपुर, नगर व सीखड़ तथा एमडीएम रवींद्र कुमार मिश्रा को छानबे व नगर पालिका क्षेत्र के स्कूलों में हुई खरीद की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि पुस्तकालय अनुदान के तहत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में पांच हजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 हजार और कंपोजिट स्कूल के लिए 13 हजार रुपये की धनराशि विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में भेजी गई थी।
---------
जूता-मोजा का होगा सत्यापन
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूता-मोजा का वितरण कराया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वितरित जूता-मोजा का सत्यापन कराकर रिपोर्ट सौंपे।