अभियान चलाकर चिह्न्ति किए जाएंगे बाल श्रमिक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: श्रम विभाग जून माह में अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को चिन्हित करने का कार्य करेगा। अभियान के लिए सभी तहसीलों में टीम गठित की जाएगी , जो संबंधित क्षेत्र के कस्बों में स्थित दुकानों पर पहुंचकर बाल श्रमिकों का पता लगाएगी। मंशा है कि बाल श्रमिकों को असमय शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित होने से बचाते हुए उनके विकास में अहम योगदान दिया जाए। जिले में बड़ी संख्या में बाल श्रमिक दुकानों पर काम करते नजर आते हैं।
इनमें से कुछ अपने दुकानों पर काम करते हैं तो कुछ दूसरे के दुकानों पर। ऐसे बच्चों को बाल श्रम से दूर रखते हुए उन्हें शिक्षा से जोड़ सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए श्रम विभाग ने जिले भर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है। एसडीएम के नेतृत्व में बनने वाली चार टीम नियमित रूप से भ्रमण कर दुकानों पर काम करने वाले बाल श्रमिकों को चिन्हित करेंगी तथा उन्हें उनके परिजनों को सौंपते हुए शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने का कार्य करेगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टीम का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया जाना है।