प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति की जाए सुनिश्चित: बीएसए
विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए और विद्यालयों में संचालित योजनाओं को विधिवत क्रियान्वयन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...
कोथावां : विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थित प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए और विद्यालयों में संचालित योजनाओं को विधिवत क्रियान्वयन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकास खंड कोथावां के सभागार में शनिवार को शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बीएसए हेमंतराव ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थित सुनिश्चित की जाए। नामांकन में बीस फीसदी की बढ़ोतरी की जाए, ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम, किताबों का वितरण समय से किया जाए, बच्चों को मेन्यू के अनुसार मिड डे मील उपलब्ध कराया जाए, प्रबंध समितियों की कार्यवृत्ति पूरी की जाए, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग उपलब्ध कराया जाए, विद्यालयों को सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों को भ्रमण कर योजनाओं का विधिवत संचालन सुनिश्चित करें। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्र, बीईओ सांत्वना शुक्ला, चंद्र शेखर यादव ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अंतर्यामी बाजपेई ने किया। गोष्ठी में करुणेन्द्र प्रताप सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, प्रभा शंकर, राहुल, शिवमूर्ति त्रिपाठी, विनोद कुमार, कृष्णमुरारी शुक्ला, बलराम यादव आदि लोग मौजूद रहे।