सीमावर्ती बूथों का निरीक्षण कर प्रेक्षक ने दिए निर्देश
जागरण संवाददाता, सोनौली, महराजगंज: प्रेक्षक अरुण कुमार सेन ने बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के सरहदी गांव और बूथों का जायजा लिया। उन्होंने अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पूर्व चुनाव में हुई गतिविधियों की जानकारी ली।
बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक अरुण कुमार सेन ने नेपाल के सीमावर्ती गांव के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजली की व्यवस्था, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान की सुविधा के साथ शांति व्यवस्था व सुरक्षा का जायजा लिया।
वह पूर्व चुनाव के दौरान अतिसंवेदनशील बूथों के संबंधित गतिविधियों की जानकारी लिए। साथ ही भारत-नेपाल सीमा सोनौली के नो मेंस लेंड का भी उन्होंने निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सोनौली विजय राज सिंह, उपनिरीक्षक राजेश मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।