अंजली ने की थी खुदकशी शिक्षक गिरफ्तार
जासं, सिद्धार्थनगर : परिषदीय शिक्षिका अंजली यादव की रहस्यमय मौत मामले का पुलिस ने पर्दाफाश का दावा किया है। पुलिस ने शिक्षिका की मौत को आत्महत्या करार दिया है और उसे उकसाने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एएसपी मायाराम वर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपित शिक्षक राजेश कुमार यादव देवरिया जनपद के सदर कोतवाली के चकरवाधुस पनसरही का निवासी है। वह सिद्धार्थनगर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रिसालतपुर में तैनात है। उसने शिक्षिका अंजली यादव (25) निवासी हुसेपुरा सुरई थाना कठौद जालौन से झूठ बोला था कि वह अविवाहित है और उससे शादी कर लेगा। बाद में उसने जब शादी से इन्कार कर दिया तो अंजली ने 21 मई को किराए के कमरे में आग लगाकर जान दे दी। अंजली प्राथमिक विद्यालय गौहनिया में शिक्षिका थी। हालांकि पुलिस की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है। अंजली के गले में लोहे की जंजीर व पैर में तार बंधा था। अब घटना में पुलिस रस्सी का प्रयोग करना बता रही है। 22 मई की शाम मोहाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। जालौन निवासी अंजली के पिता अजय कुमार यादव से तीन लाइन की तहरीर ली थी।