नई दिल्ली : उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ाई गई सीटों का सरकार ने मांगा ब्योरा
उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ाई गई सीटों का सरकार ने मांगा ब्योरा
सीटों की बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार ने यह सक्रियता उस समय दिखाई है, जब इन संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में सरकार का पूरा जोर तय समय में सीटों को बढ़ाने का काम पूरा करना है। इस कड़ी में सभी संस्थानों से विषयवार पहले और बढ़ोत्तरी के बाद सीटों की संख्या का ब्योरा देने को कहा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के मुताबिक नई व्यवस्था के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित देश के सभी 158 उच्च शिक्षण संस्थानों में 2.14 लाख सीटें बढ़ाई जानी है। इनमें इस साल यानि वर्ष 2019-20 में करीब 1.19 लाख सीटें बढ़ाई जानी है। जबकि अगले साल इन संस्थानों को करीब 95 हजार सीटों की बढ़ोत्तरी करने का लक्ष्य दिया गया है।