लोकसभा चुनाव के लिए बूथवार तैयार हो रहे ईवीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपैट को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों के लिए कैंडिडेट, सेटिंग, बैलेट यूनिट, में मतपत्र लगाने एवं सिलिंग का कार्य कलेक्ट्रेट में शुरू हो गया है। गुरुवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण कर बूथवार तैयार किए जा रहे ईवीएम के कार्यों की प्रगति जानी।1 इस दौरान कड़ी सुरक्षा घेरे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फरेंदा के ईवीएम, वीवीपैट व सिलिंग का कार्य कक्षा संख्या 32, नौतनवा विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 40 अपर जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट, सिसवा विस क्षेत्र का कार्य सामूहिक बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि-एक, महराजगंज विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 18 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी तथा पनियरा विस क्षेत्र का कार्य कोषागार पेंशनर्स कक्ष के समक्ष शुरू किया गया। बेल के इंजीनियरों की देख रेख में हो रहे इस कार्य में तहसील के कर्मचारी लगाए गए। ईवीएम सेटिंग के लिए चिन्हित हाल, बरामदे के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि तथा माचिस, सिगरेट, धूम्रपान एवं शस्त्र आदि प्रतिबंधित रहा। उन्होंने बताया कि जिले में 2277 बीयू, 2277 सीयू और 2463 वीवीपैट आवंटित किया गया है।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईवीएम, वीवीपैट को संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों के लिए कैंडिडेट, सेटिंग, बैलेट यूनिट, में मतपत्र लगाने एवं सिलिंग का कार्य कलेक्ट्रेट में शुरू हो गया है। गुरुवार को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने निरीक्षण कर बूथवार तैयार किए जा रहे ईवीएम के कार्यों की प्रगति जानी।1 इस दौरान कड़ी सुरक्षा घेरे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र फरेंदा के ईवीएम, वीवीपैट व सिलिंग का कार्य कक्षा संख्या 32, नौतनवा विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 40 अपर जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट, सिसवा विस क्षेत्र का कार्य सामूहिक बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि-एक, महराजगंज विस क्षेत्र का कार्य कक्ष संख्या 18 न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी तथा पनियरा विस क्षेत्र का कार्य कोषागार पेंशनर्स कक्ष के समक्ष शुरू किया गया। बेल के इंजीनियरों की देख रेख में हो रहे इस कार्य में तहसील के कर्मचारी लगाए गए। ईवीएम सेटिंग के लिए चिन्हित हाल, बरामदे के अंदर मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि तथा माचिस, सिगरेट, धूम्रपान एवं शस्त्र आदि प्रतिबंधित रहा। उन्होंने बताया कि जिले में 2277 बीयू, 2277 सीयू और 2463 वीवीपैट आवंटित किया गया है।ईवीएम मशीन का निरीक्षण करते सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जायसवाल