पांच वर्ष में उम्र बढ़ी सात साल, शिक्षा बीकॉम से हुई इंटर
जागरण संवाददाता, जौनपुर : ‘बॉलीवुड’ में पांव जमाने के बाद ‘भोजीवुड’ के सुपर स्टार बनने के बाद पार्टी बदलकर लगातार दूसरी बार किस्मत आजमा रहे गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन उर्फ रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला की आयु पांच साल में सात साल बढ़ गई तो शैक्षिक योग्यता घट गई। दोनों चुनाव में नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में यह गड़बड़झाला सामने आया है।1वर्ष 2014 के चुनाव में रवि किशन 73-जौनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे। बहुत जोर लगाने के बाद भी वह जमानत तक नहीं बचा सके थे। दो साल में ही उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और भगवा चोला धारण कर भाजपाई बन गए। 1पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी आयु 44 साल और शिक्षा रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स रिजवी काम्प्लेक्स बांद्रा (वेस्ट), मुंबई से सत्र 1992-93 में बी. कॉम दर्शाई थी। इस बार गोरखपुर में दिए गए हलफनामे में उन्होंने 51 साल जबकि 1990 में इंटरमीडिएट इसी कॉलेज से करना दिखाया है। ऐसे में सच क्या है यह तो वही बता सकते हैं।जागरण संवाददाता, जौनपुर : ‘बॉलीवुड’ में पांव जमाने के बाद ‘भोजीवुड’ के सुपर स्टार बनने के बाद पार्टी बदलकर लगातार दूसरी बार किस्मत आजमा रहे गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन उर्फ रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला की आयु पांच साल में सात साल बढ़ गई तो शैक्षिक योग्यता घट गई। दोनों चुनाव में नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में यह गड़बड़झाला सामने आया है।1वर्ष 2014 के चुनाव में रवि किशन 73-जौनपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे। बहुत जोर लगाने के बाद भी वह जमानत तक नहीं बचा सके थे। दो साल में ही उनका कांग्रेस से मोह भंग हो गया और भगवा चोला धारण कर भाजपाई बन गए। 1पिछले चुनाव में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी आयु 44 साल और शिक्षा रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट साइंस एंड कॉमर्स रिजवी काम्प्लेक्स बांद्रा (वेस्ट), मुंबई से सत्र 1992-93 में बी. कॉम दर्शाई थी। इस बार गोरखपुर में दिए गए हलफनामे में उन्होंने 51 साल जबकि 1990 में इंटरमीडिएट इसी कॉलेज से करना दिखाया है। ऐसे में सच क्या है यह तो वही बता सकते हैं।