छुपी प्रतिभाओं को निखाने की आवश्यकता : बीईओ
मंगलवार को शाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मेधावी छात्राओं के सम्मान में समारोह एवं नामांकन उत्सव का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान मेधावियों को सम्मानित करने के अलावा नामांकन बढ़ाने पर भी बल दिया गया...
सिद्धार्थनगर : मंगलवार को शाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मेधावी छात्राओं के सम्मान में समारोह एवं नामांकन उत्सव का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के दौरान मेधावियों को सम्मानित करने के अलावा नामांकन बढ़ाने पर भी बल दिया गया।
खंड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि हर बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभाएं छुपी होती हैं, बस आवश्यकता है उन्हें निखारने एवं सही मार्ग दिखाने की। आज यहां छात्राओं ने जो अपनी प्रतिभाएं दिखाई है उम्मीद है कि ये आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कस्तूरबा विद्यालयों के उद्देश्य एवं यहां उपलब्ध सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि लड़कियां किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं। कोई भी क्षेत्र हो वह कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। जिसके बाद बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस बीच विद्यालय में छात्राओं का नामांकन ज्यादा से ज्यादा किसे बढ़े इस पर भी विचार विमर्श किया गया। वार्डन उमा शुक्ला ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। चंद्र भूषण सिंह, अवधेश भारती, अनीता मिश्रा, रीमा राम, अजीत, हरिशंकर, अजय मौर्य, श्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।