निर्भीक होकर मतदान कराएं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आइटीएम चेहरी में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी कार्मिक अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में पीठासीन व मतदान अधिकारी की भूमिका अहम होती है। वह निर्भीक होकर मतदान कराएं। उन्होंने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा डाक मतपत्र व चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट के उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई। कहा कि प्रथम मतदान अधिकारी मतदाता से उसका नाम एवं मतदाता सूची से उसका नाम क्रमांक का मिलान करेगा तथा उसकी पहचान वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से सुनिश्चित करेगा। इसके बाद मतदान अधिकारी द्वितीय पहचान कर बांए हाथ के तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएगा फिर मतदान अधिकारी तृतीय कंट्रोल यूनिट दबा मतदान कराएगा। परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल पर बिजली, पंखा, पानी एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी। वह किसी बाहरी व्यक्ति का आतिथ्य नहीं स्वीकार करेंगे। जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे।