गंतव्य तक पहुंचने के लिए भटकते रहे मतदान कर्मी
जागरण संवाददाता, बांसी, सिद्धार्थनगर: रविवार की शाम छह बजे मतदान समाप्त हो चुका था। बूथ पर लगे मतदान व सुरक्षा कर्मी अपने बस्तों को जिला मुख्यालय जमा कराने के बाद जैसे -जैसे खाली होते अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निकल पड़ते। यह क्रम जब रात 8 बजे से शुरू हुआ नगर के रोडवेज चौराहे पर पूरी भीड़ जमा हो गई।
भूखे प्यासे लोग चाय पान की दुकानों पर भी जमा रहे। खाने के होटलों पर भी काफी अफरातफरी देखी गई। साधनों की प्रतीक्षा में लोग सड़कों पर जमा रहे। कुछ को ट्रक आदि मिला तो लटक कर व बैठ कर निकल लिए पर अधिकांश पूरी रात रोडवेज चौराहे की सड़कों पर भटकते रहे। चुनाव में रोडवेज की बसों के लग जाने से व लगन में प्राइवेट वाहनों के फंसे होने से साधन की मारामारी रही ।
लोग दूसरे दिन सुबह 10 बजे तक जो भी बस आती उसमें स्थान सुरक्षित करने के लिये टूट पड़ते थे। सबसे अधिक समस्या महिला मतदान कर्मियों के सामने थी। कोई अपने दुध मुंहे बच्चे को लेकर सड़क के फुटपाथ पर बैठ रात गुजार रहा था तो कोई अपने परिवार के साथ गर्मी व मच्छरों के कारण रात भर सड़क पर चहल कदमी कर रहा था।
फिलहाल दूसरे दिन सुबह 11 बजे तक नगर बढ़ी गर्दी शांत हो चुकी थी। चाय पान की दुकानों पर भी खान-पान के सामान दिखाई पड़ने लगे थे। खाने के होटलों पर भी औसत पानी की तड़का वाली दाल व गरम रोटियां लोगों को नसीब होने लगीं थीं।