महराजगंज : यूनिसेफ के सहयोग से नये पहल का हुआ संचालन।
आज दिनांक 10-05 2019 दिन शुक्रवार को एक्शन ऐड के तत्वावधान में यूनिसेफ़ के सहयोग से संचालित नयी पहल शिक्षा परियोजना के अंन्तर्गत मीना मंच के किशोरियों के साथ शिक्षा स्वास्थ्य वाल विवाह वालश्रम सम्मान व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया वह कार्यशाला कम्युनिस्ट्री जिला समन्वयक श्री के.डी मिश्र जी के अध्यक्षता में किया गया।इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि विद्यालय निरिक्षक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य के अध्यक्षता में कार्यक्रम आरम्भ किया गया इस कार्यक्रम में10 विकास खण्ड बालिकाएं उपस्थित जिसमें विकास खण्ड निचलौल, मिठौरा, सिसवां, घुघूली परतावल, सदर,पनियरा, फरेन्दा ,धानी,नौतनवां आदि से किशोरियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की इस कार्यक्रम में घुघूली ब्लाक से मीणा मंच संचालिका श्रीमती संध्या गौतम,परतावल से कस्तूरवागांधी विद्यालय से प श्रीमती रीमा यादव सदर ब्लाक से श्री मती ममता श्रीवास्तव मीणामंच संचालिका श्रीमती प्रियंका तिवारी श्रीमती रंजना सिंह श्री मती अर्चना राय नित्यानंद मिश्र श्री मती अनीता पाण्डेय सत्येन्द्र प्रकाश आदि लोगों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुरुआत एक्शन ऐड के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया आज के कार्यक्रम पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा गया कि मीणामंच का कार्य हैं कि आपस मे बालक एवं बालिकाओं मे भेदभाव नही आज की किशोरियां कल की गृहिणी बनेगी आदि विभिन्न जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम में एक्शन ऐड के सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसेन, धर्मेन्द्र कुमार सहित अधिकांश लोगों ने भाग लिया।