आरटीआइ में कॉपी प्राप्त कर सकेंगे यूपी बोर्ड के छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड के छात्र भी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत अपनी कॉपियां प्राप्त कर सकेंगे। कॉपियां मिलने के बाद कम अंक पाने को लेकर छात्रों की शिकायत भी दूर हो सकेगी। यदि किसी प्रकार की कमी नजर आएगी तो स्क्रूटनी के जरिये उसे ठीक कराया जा सकेगा।1यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद तीन दिन के अवकाश के बाद दो मई को क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय खुला तो कई छात्र कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि उन्हें अपेक्षा से कम अंक मिले हैं। विज्ञान वर्ग के कुछ विषयों में शून्य अंक पाने वाले कुछ छात्र भी आए। उन्हें स्क्रूटनी की सलाह दी गई है, लेकिन स्क्रूटनी में नंबर बढ़ेगा या नहीं, यह तय नहीं होता। छात्र अपना संदेह दूर कर सकें, इसके लिए उन्हें कॉपी दिखाने की व्यवस्था की गई है। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन देकर वे अपनी कॉपी मांग सकते हैं। उन्हें कॉपी के प्रति पेज के अनुसार भुगतान करना होगा। कॉपी मांगने से पहले छात्रों को स्क्रूटनी का आवेदन भी कर देना चाहिए, ऐसा होने पर ही कमी मिलने पर सुधार की गुंजाइश रहेगी।’>>निर्धारित फीस जमा कर मंगा सकेंगे कॉपी1’>>दूर हो सकेगा कम नंबर पाने को लेकर व्याप्त संशयजिस बच्चे को भी कम अंक मिलने को लेकर संशय है, वह अपनी कॉपी देख सकता है। आरटीआइ के जरिये उसे आवेदन करके कॉपी प्राप्त करनी होगी। 1योगेंद्र नाथ सिंह, अपर सचिव क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालयजासं., गोरखपुर : यूपी बोर्ड में अपने नंबरों से असंतुष्ट छात्रों को स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए इस साल पांच गुना ज्यादा भुगतान करना होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी फीस 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। जितने पेपर की स्क्रूटनी करानी होगी, उतने के लिए पैसा जमा करना होगा। 26 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया जा सकेगा। क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अपर सचिव के अनुसार स्क्रूटनी के लिए इस साल प्रति पेपर 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।परीक्षार्थियों की समस्याओं का निस्तारण करेगा सहायता प्रकोष्ठ1यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के बाद परीक्षार्थियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सहायता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ 29 मई तक कार्य करेगा। परीक्षार्थी शिकायत वेबसाइट 4स्रे2स्र1¬‘स्र¬ें्र’.ङ्घे पर या फोन नंबर 0551-2205271 पर अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में कर सकते हैं। अपर सचिव ने बताया कि अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन व विषय संशोधन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।