मतदानकर्मियों को दोबारा दिया गया प्रशिक्षण
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में किसी तरह की अव्यवस्था या चूक न हो, इसके लिए पीठासीन अधिकारियों से लेकर मतदानकर्मी प्रथम तक को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। आयोग के विशेष निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पालियों में चला, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम से लेकर वीवी पैट के बारे में जानकारी दी गई। गोरखपुर और बांसगांव में मतदान 17 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। नौ मई से शुरू हुए मतदान कार्मिकों के आखिरी चरण का प्रशिक्षण बुधवार को पूरा हो गया था, लेकिन कुछ छूटे हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए गुरुवार को भी प्रशिक्षण रखा गया है। पोलिंग पार्टियां 18 मई को विश्वविद्यालय परिसर से प्रस्थान करेंगी।
अब तक 2158 कर्मियों ने किया मतदान : मतदानकर्मियों ने वोटिंग की तारीख से पहले ही पोस्टल बैलेट के जरिये मताधिकार का प्रयोग किया। बुधवार तक 2158 मतदाता कर्मचारियों व सर्विस वोटरों ने पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग किया। गोरखपुर संसदीय सीट पर 1485 कर्मचारियों के वोट पड़े हैं जिसमें 377 सर्विस वोटर हैं। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से 673 वोट पोस्टल बैलेट से पड़े। इसमें 247 वोट सर्विस वोटरों के हैं। गुरुवार को भी कर्मचारियों के लिए वोटिंग की व्यवस्था होगी।