माकपोल की होगी वीडियोग्राफी:डीएम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदान प्रारंभ होने से पूर्व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी/ प्रतिनिधि माक पोल की स्थिति देख यह सुनिश्चित करें कि ¨पट्र आउट में कोई विसंगति नहीं है। देखने के उपरांत , उन्हें निर्धारित प्रारूप पर हस्ताक्षर भी करना होगा। प्रत्याशियों द्वारा माकपोल की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। यह बातें बुधवार को कलेक्ट्रेट में स्ट्रांग रूम के खोले जाने के दौरान मौके पर मौजूद प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक अरूण कुमार सेन ने कही। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव में सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सामान्य प्रेक्षक के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए कर्मियों को निर्देशित किया कि ईवीएम व वीवी पैट के बूथवार नंबरिंग में सावधानी बरती जाए। यह भी कहा कि ईवीएम व वीवी पैट से 1000 पोट माक पोल करा कर देख लिया जाए तथा माक पोल स्लीप के पीछे मोहर लगाई जाए। एसडीएम सत्यम मिश्र ने मोके पर मौजूद प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को आयोग की गाइड लाइन (दिशा निर्देश)को पढ़ कर सुनाया। इस दौरान आरबी सिंह, जसधीर सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार जायसवाल व विभिन्न दलों के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मतदाता सूची की तैयारियों का भी लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट में चल रहे मतदाता सूची की तैयारियों का भी जायजा लिया। विधानसभा वार तैयार की जा रही मतदाता सूची में लगे कर्मियों के पास पहुंच उन्होंने जानकारी प्राप्त की तथा कार्य को तीव्र गति से व सावधानी पूर्वक पूरा कराने को कहा। स्ट्रांग रूम के सामने लोगों को संबोधित करते प्रेक्षक’जागरणकलेक्ट्रेट में मतदाता सूची मिलान करते कर्मचारियों से जानकारी लेते डीएम अमरनाथ उपाध्याय’जागरण’>>इवीएम व वीवी पैट से 1000 मत माक पोल कराया जाए1’>>एसडीएम ने प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों को सुनाई गाइड लाइन 1