बूथों पर रंगोली बना कर मतदान के प्रति किया प्रेरित
महराजगंज: मतदान के दिन बूथों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए भी अलग-अलग प्रयास किए गए थे। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओंने जहां रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया वहीं मतदान के पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी ली। मतदान प्रक्रिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूथ पर पहुंच कास्मोपोलिटन स्कूल की छात्रा शिवानी, सुप्रिया, प्रियंबदा, आंचल, समर, नंदिनी, अंजली, वैष्णी, रीतेश ने शिक्षक शहाना, सुमन, नसीमुद्दीन के साथ सुबह छह बजे बूथ पर पहुंचकर मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आकर्षक रंगोली बनाई। रंगोली इतनी आकर्षक थी कि बूथ पर पहुंचने वाले लोगों का ध्यान स्वत: उधर खिचा चला जा रहा था, लोगों ने विद्यार्थियों के मेधा की प्रशंसा भी की। इसी प्रकार विद्यालय परिसर व धनेवा-धनेई बूथ पर पहुंचे युवाओं ने परिसर में बने सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर मतदान से जुड़े पल को यादगार बनाने का कार्य किया। युवा वर्ग में इसे लेकर खासा उत्साह नजर आया।