मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आज से, सौंपी गई जिम्मेदारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आइटीएम चेहरी में 11 मई से 15 तक होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा।1प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि कहा कि 11 मई को प्रथम पाली में पार्टी संख्या एक से 230 तथा द्वितीय पाली में 231 से 460 तक का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 12 मई को प्रथम पाली में 461 से 690 तथा द्वितीय पाली में 691 से 920 तक, 13 मई को प्रथम पाली में 921 से 1150 तक, द्वितीय पाली में 1151 से 1380 तक, 14 मई को प्रथम पाली में 1381 से 1610 तक, द्वितीय पाली में 1611 से 1840 तक तथा 15 मई को प्रथम पाली में 1841 से 2070 तक तथा द्वितीय पाली में 2071 से अंत तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर जलपान, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस आदि की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आइटीएम चेहरी में 11 मई से 15 तक होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होगा।1प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली 1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि कहा कि 11 मई को प्रथम पाली में पार्टी संख्या एक से 230 तथा द्वितीय पाली में 231 से 460 तक का प्रशिक्षण होगा। इसी प्रकार 12 मई को प्रथम पाली में 461 से 690 तथा द्वितीय पाली में 691 से 920 तक, 13 मई को प्रथम पाली में 921 से 1150 तक, द्वितीय पाली में 1151 से 1380 तक, 14 मई को प्रथम पाली में 1381 से 1610 तक, द्वितीय पाली में 1611 से 1840 तक तथा 15 मई को प्रथम पाली में 1841 से 2070 तक तथा द्वितीय पाली में 2071 से अंत तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर जलपान, वाहन पार्किंग, एंबुलेंस आदि की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए संबंधित नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।