स्कूलों में अधिक पंजीकरण कराने वाले गुरुजी पाएंगे इनाम
जागरण संवाददाता फतेहपुर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी शासन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक ि...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी शासन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रति लोगों की सोच नहीं बदल सका है। साल दर साल घटते छात्रों की पंजीकरण संख्या ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। जिस पर शासन ने पंजीकरण संख्या बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के आदेश दिए हैं। आदेश की भरपाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने हौसलाफजाई की तैयारी की है। जिसके तहत हर ब्लाक में पंजीकरण संख्या बढ़ाने में सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा छूने वाले पांच शिक्षकों को जिलास्तर पर अभिनंदन समारोह कर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों के अथक प्रयास पर बीते साल अभिलेखों में 2244 विद्यालयों के सापेक्ष 233453 छात्रों का पंजीकरण हुआ था। पंजीकरण के काम में फिसड्डी अथवा आंकड़े न भेजने वाले प्रदेश के 70 जनपदों को शासन से नोटिस भेजे हैं। गनीमत रही है कि जिले को नोटिस नहीं मिला। बेहद कम संख्या पर शासन ने सभी बीएसए को पंजीकरण बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंजीकरण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुलाई में अधिक से अधिक पंजीकरण करने वाले प्रत्येक ब्लाक के पांच शिक्षकों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
20 मई तक का पंजीकरण दर्ज
बीते साल विद्यालयों में छात्र संख्या और ग्रीष्मावकाश तक हुए पंजीकरण का ब्योरा शासन ने पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग से मंगा लिया है। अब 15 जुलाई तक पंजीकरण कराने के आदेश दिए गए हैं। अप्रैल से 15 जुलाई तक हुए संपूर्ण पंजीकरण के आधार पर सूची तैयार की जाएगी।