सहायक शिक्षा निदेशक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
जासं रेवतीपुर (गाजीपुर) आमचुनाव के मद्देनजर वाराणसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार ने शनिवार को स्थानीय गांव के बीआरसी परिसर में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।...
जासं, रेवतीपुर (गाजीपुर) : आम चुनाव को देखते हुए वाराणसी मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक मुनेश कुमार ने शनिवार को स्थानीय गांव के बीआरसी परिसर में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिजली की व्यवस्था, रैंप व मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की भी जांच की। रैंप व बिजली बोर्ड में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जल्द सुविधा से लैस करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय पर मौजूद शिक्षकों को मतदान करने व अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान विद्यालय में मौजूद छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। शिक्षक 19 मई को पहले मतदान करें, इसके बाद ही कोई दूसरा काम करें। वहीं छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता के साथ पास-पड़ोस के लोगों को जागरूक कर इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। शिक्षक मतदान करने के लिए अभियान चलाकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने काम करें। इसमें खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव, कृष्ण कुमार सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जयशंकर राय, विनय पांडेय, मंजू चौहान, विवेक त्रिपाठी मौजूद रहे। -----------
निदेशक ने नामांकित छात्रों
की जानी संख्या
: सहायक शिक्षा निदेशकने लघु माध्यमिक विद्यालय गोंहदा, उतरौली, सुहवल स्कूल, यशोदा शिवकाली बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ नामांकित बच्चे, भवन, शिक्षकों की संख्या के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शिक्षकों की संख्या, छात्राओं के रहने व पढ़ने के अलावा राशन भंडारण की भी जानकारी ली। अभिलेखों की जांच के साथ दो शिक्षकों की कमी, रंगाई-पोताई, छात्राओं को पढ़ने के लिए टेबल की कमी, खिड़की व दरवाजा टूटे होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन सभी कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है।