देवरिया में शिक्षक की गला रेतकर हत्या
जागरण संवाददाता, देवरिया : गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करमाजीतपुर में शुक्रवार की भोर में एक कांवेंट विद्यालय के शिक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 1गांव के मुकेश उर्फ गोल्डेन 27 पुत्र सूर्यभान गौरीबाजार उपनगर स्थित एक कांवेंट विद्यालय में शिक्षक थे। वह घर के बाहर के कमरे में सोए थे, उनकी मां तथा छोटी बहन प्रिया घर के अंदर थीं। भोर में अचानक वह चिल्लाते हुए घर में अन्दर की तरफ भागे। आवाज सुन मां व बहन भी बाहर की तरफ आई तो देखा कि मुकेश की गले की नस कटी हुई है और खून बह रहा है। देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार ले गए, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी उन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की मां की तहरीर पर एक युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। 1मृतक मुकेश की फाइल फोटोतहरीर के आधार पर एक युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। 1शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक